आगंतुक गणना

4518632

देखिये पेज आगंतुकों

Youth farmers visited ICAR-CISH, Lucknow

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ में युवा कृषकों का भ्रमण

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ में काकोरी प्रखंड के पठानखेड़ा गाँव के 9 किसानों के दल ने दिनांक 11 फरवरी 2021 को संस्थान के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। किसानों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों जैसे कि आम एवं अमरुद की सघन बागवानी, पुराने आम के बागों का जीर्णोद्धार, अन्त:फसल, गुणवत्तायुक्त अमरूद उत्पादन की एस्पलेयर प्रणाली, फलों की कंटेनर बागवानी, आम के मिली बग के प्रबंधन आदि के बारे में अवगत कराया गया। किसानों का यह भ्रमण फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस, गोयल प्लाजा, इंदिरा नगर द्वारा प्रायोजित किया गया था। श्री अरविन्द कुमार, स.मु.त.अ. ने किसानों के भ्रमण का समन्वय किया।

A group of 9 youth farmers from Pathan Khera village of Kakori block visited the experimental field of ICAR- CISH, Lucknow on February 11, 2020. Farmers were appraised about institute developed technologies like High density planting of mango and guava, rejuvenation of old mango orchards, intercropping, espalier techniques of quality production of guava, container farming of fruit crops, management of mango mealy bug etc. The visit was sponsored by Foundation for Advancement of Science, Goyal Plaza, Indira Nagar. Mr. Arvind Kumar, ACTO coordinated the visit.